चित्रकूट-: पांचवे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम दिखाई दिए |

Views



 

उत्त्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को चित्रकूट में होना है यहां दो विधानसभा है चित्रकूट सदर और मऊ मानिकपुर चित्रकूट 236 और मानिकपुर मऊ 237 विधानसभा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है आपको बता दें आज चित्रकूट इंटर कॉलेज में सभी   पार्टी अपने अपने विधानसभा के लिए रवाना हो रही है वही जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों से कहां है कि अपनी ड्यूटी का पालन जिम्मेदारी के साथ करें किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही माफ नहीं की जाएगी वही आदर्श बूथ और संवेदनशील  बू थ   के लिए अलग से व्यवस्था की गई है वही पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में है प्रशासन के ऊपर एक और जिम्मेदारी मतदान परसेंटेज को बढ़ाना है जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की गई है कि मतदान लोग जरूर करें वही चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला पिछले 1 महीने से लोगों के घर घर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे थे अब देखना यह है कि प्रशासन की यह मेहनत कितनी रंग लाती है।

चित्रकूट की दोनों विधानसभा में सात लाख ग्यारह हजार मतदाता है जो दोनों विधान सभा के प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला कल करेंगे । चित्रकूट जिले के संवेदनसील बूथों में वीडियो रिकार्डिंग की व्यवस्था रहेगी और साथ ही सभी जगह पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती रहेगी । चुनाव प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है जिससे यहाँ पर शान्ति पूर्ण अच्छा मतदान संम्पन्न हो सके ।

ब्यूरो रिपोर्ट-: Web Tv इंडिया

0/Post a Comment/Comments