चित्रकूट-: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की चुनाव समीक्षा बैठक आयोजित ! पूंजी के दम पर जनता को छले जाने पर चिंता व्यक्त की गई |

Views


 भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की चुनाव समीक्षा बैठक चन्द्रपाल पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चुनाव प्रचार में विपक्षी दलों द्वारा पूंजी के दम पर जनता को छले जाने पर चिंता जताई गई। जिला सचिव.अमित यादव ने कहा कि पूंजीवादी दलों के बीच जनता के बीच अपनी पार्टी के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने काफी प्रयास के बाद भी आशाजनक मत न मिलने पर भी पार्टी को कोई निराशा नहीं है । हमारे संघर्ष व हमारे साथियों के प्रयासों को आने वाले दिनों में जनता जरुर समझेगी तथा आने वाले आगामी चुनावों में पार्टी व जनसंगठनों को मजबूत कर प्रत्याशियों को जिताने का काम किया जाएगा। पार्टी जनसमस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करती रहेगी।  चुनाव में आम जनता के दिए जनादेश को मानते हुए उनका आभार व्यक्त करता हूं।  रामप्रसाद सिंह (पूर्व विधायक) ने कहा कि आज जनता संघर्ष करने वाली पार्टियों को छोड़ जुमलेबाज़ वह जातिवादी पार्टियों के फेर में फंसी हुई है जो देश की राजनीति के लिए बहुत ख़तरनाक है। हमारी पार्टी कोरोना काल से पहले वह उस समय जब जनता कोरोना से व भाजपा सरकार की कारगुज़ारियों से परेशान थी उस समय हमारे जिला सचिव के नेतृत्व में जिले में पार्टी संघर्ष की है और करती रहेगी। . चंद्रपाल पाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारी पार्टी सर्वहारा वर्ग की पार्टी है तथा हर वर्ग के गरीबों के हितों के लिए लड़ती है ,शेष पार्टियां जो गरीबी मिटाने की बात करती हैं वो गरीब को मिटाने का काम कर रही हैं । हमारी पार्टी में जो भी कार्यकर्ता या नेता होगा वो जनता के प्रति वफादार होगा तथा बिकाऊ नहीं होगा वहीं अन्य में जनता के सामने है। उन्होंने दर्जनों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |   बैठक का संचालन का. सुशील कुमार ने किया।   बैठक में कामरेड महेंद्र प्रताप कमलेश प्रसाद कामरेड हनुमान कृष्ण चंद कमलेश कुमार रामस्वरूप रेवती रमण संजय रोहित रामशरण विनोद पाल श्रीपाल प्रजापति राजेंद्र कुमार अनिल औगनी, देवशयन, अंजनी विश्वकर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

रिपोर्ट-:विजय त्रिवेदी वेब टीवी इंडिया चित्रकूट

0/Post a Comment/Comments