झांसी-: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झांसी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने..|

Views


मोठ कोतवाली के सामने से एक वृद्ध महिला रोती हुई गुजर रही थी। तभी मोठ कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल आशीष शुक्ला ने बूढ़ी महिला से उसका रोने का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि उसके बेटे और बहू ने उसको घर से भगा दिया। और वह बहुत भूखी है इस पर कॉन्स्टेबल ने मानवता दिखाते हुए उसका सामान अपने हाथों पर उठाया और महिला का सहारा बनकर थाने के अंदर ले गया, और उसे भरपेट खाना खिलाया। खाना खाने के बाद महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जोरा की निवासी है उसके बहू बेटे ने उस को घर से निकाल दिया और वह बहुत भूखी थी लेकिन पुलिस वाले की मानवता ने मेरा पेट भर दिया। और मुझे सहारा दिया। खाना खाने के बाद महिला अपना सामान साथ लेकर पुलिस वालों को अपना आशीर्वाद देते हुए पुनः अपने घर के लिए निकल गई। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और इस दिवस पर ऐसी तस्वीर लोगों के मन में एक जोश पैदा कर देती है और महिलाओं के सम्मान में उनको एक अलग ही संदेश देती है ,उत्त्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे सिपाही को हम सलाम करते हैं।

भारत नामदेव--ब्यूरो चीफ Web tv इंडिया झांसी

0/Post a Comment/Comments