*खबर भोपाल से जहाँ एक बार फिर भोपाल पुलिस की असंवेदनशीलता सामने आई है, ताजा मामला है भोपाल के एम.पी.नगर थाना छेत्र का जहाँ कोलार रोड निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जयप्रकाश पर बदमाशों ने दिन दहाड़े एम.पी.नगर के भीड़-भाड़ वाले छेत्र में जानलेवा हमला किया |
अपने ऊपर अचानक हुए इस हमले में घायल जयप्रकाश खून से लथपथ हालत में किसी तरह एक ऑटो पर बैठकर एम.पी.नगर थाने पहुँचा और पुलिस को अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया,इसके बाद एम.पी.नगर थाने का एक सिपाही जयप्रकाश को जे.पी.हॉस्पिटल में भर्ती कराकर चला गया,और उसके बाद पुलिस ने उसकी कोई सुध नही ली, देर रात जयप्रकाश के परिजन जे.पी.हॉस्पिटल पहुँचे तब तक उसकी हालत काफी खराब हो गई थी,हालात ठीक न होने पर डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया |हमीदिया अस्पताल की मेडिकल जांच में उसकी कालर बोन की हड्डी में फ्रेक्चर, और कान के पर्दा के डैमेज होने का खुलासा हुआ है |
घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी एम.पी.नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही की, जयप्रकाश के परिजनों द्वारा थाने में दी गयी तहरीर पर कोई एफ. आई.आर.भी दर्ज नही की गयी है |
घटना के दूसरे दिन मीडिया पर खबरें चलने के बाद एम.पी.नगर थाने की पुलिस कुछ हरकत में आई और देर रात अभियुक्तों के खिलाफ हल्की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया | इस मामले में वांछितों के खिलाफ पुलिस की कोई कार्यवाही न देख जयप्रकाश के परिजन हतप्रभ रह गए | उन्हें समझ नही आया कि आखिर पुलिस किसके दबाव में इतनी गंभीर घटना जिसमे किसी व्यक्ति की जान जा सकती थी ये समझते हुए भी कोई कार्यवाही नही कर रही है ।
इस मामले में घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी
न्यूज़ डेस्क-: वेब टीवी इंडिया भोपाल
Post a Comment