चित्रकूट-: जिलाधिकारी के निर्देशन में स्वक्षता अभियान |

Views


 चित्रकूट , .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कामदगिरि स्वच्छता समिति द्वारा नगर पालिका कर्वी के सहयोग से परिक्रमा मार्ग स्थित भरत मिलाप मंदिर के सामने लक्ष्मण पहड़िया के नीचे तालाब की साफ सफाई का काम रविवार को किया गया इस तालाब में वर्षों से कई ट्रैक्टर कचरा जमा हुआ है जिसकी सफाई शुरू कर दी गई है यह तालाब बहुत ही पौराणिक और तमाम मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है कामदगिरि स्वच्छता समिति ने इस तालाब की सफाई कराकर इसमें पानी भराने की व्यवस्था का संकल्प लिया हुआ है जिलाधिकारी ने भी इसके सुंदरीकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है उम्मीद है इसका बहुत जल्द सुंदरीकरण होगा  जो दूरदराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों पर्यटकों को भी अपनी और आकर्षित करेगा और यह  पशु पक्षियों प्रभु राम की वानर सेना के लिए पानी पीने की व्यवस्था में भी रामबाण साबित होगा प्रयास होगा कि इसमें हमेशा पानी भरा रहे इससे यहां की सुंदरता भी  बढ़ेगी और पशु पक्षियों को पीने का पानी भी मिलेगा साफ सफाई करने के बाद नगरपालिका की टीम और समाजसेवियों ने परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर वहां के लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित कर सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और कूड़ा करकट उसी में डालें परिक्रमा मार्ग में कोई दुकानदार गंदगी न फैलाएं  , कहा  गया कि कामदगिरि की स्वच्छता, पवित्रता बनाए रखने में जनभागीदारी बहुत आवश्यक है जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का भी मानना है कि स्वच्छता अभियान तभी सतत चलता रहेगा जब इसमें जन भागीदारी होगी यह जन अभियान बनेगा सरकारी व्यवस्था के बलबूते साफ सफाई रखना बहुत मुश्किल है जब तक इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी नहीं होगी तब तक स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना पूरी नहीं होगी स्वच्छता अभियान में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला शिवा कुमार जिला समन्वयक स्वच्छता सफाई नायक जानकी कुशवाहा विनोद आकाश कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी महासचिव शंकर यादव  गया प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट अंजू वर्मा राजेंद्र त्रिपाठी   सूर्य सेन सिंह कृष्णा शुक्ला आदि तमाम लोगों का सराहनीय योगदान रहा, आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कामदगिरि स्वच्छता समिति को स्वच्छ भारत मिशन में जोड़ लिया गया है यह समिति अब निरंतर हर रविवार को कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई जारी रखेगी इसके अलावा पूरे जिले में भी स्वच्छता अभियान को गति देने का काम करेगी समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने कहा कि कामदगिरि भे राम प्रसादा, अवलोकत अपहृत विषादा.  इस चौपाई को  गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में लिखा है जिससे सिद्ध होता है कि कामदगिरि भगवान श्रीराम का घर है, इस इस पवित्र घर की साफ सफाई रखना हर मनुष्य का धर्म बनता है ,इसलिए साफ सफाई में  कोई भी व्यक्ति रविवार को चित्रकूट पहुंच कर साफ सफाई में अपना योगदान दे सकते हैं विशेष स्वच्छता अभियान को जनता के समक्ष रखने के लिए दूरदर्शन की टीम चित्रकूट पहुंचकर स्वच्छता अभियान का कवरेज करके लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया है |

विजय त्रिवेदी web tv इंडिया चित्रकूट ।।

0/Post a Comment/Comments