सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महिला महासभा का पुष्पांजलि कार्यक्रम |

Views


 

कानपुर 15 दिसंबर-अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय (महिला ) महासभा कानपुर द्वारा आयोजित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी श्री सुरेश सचान जी के आवास बर्रा में रखा गय, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल जी, राष्ट्रीय सदस्य जे0 एन0 कटियार जी , प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश उमराव जी, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष गीता पटेल जी, जिला अध्यक्ष पटेल धीरेन्द्र सचान जी, एडवोकेट शशिकांत सचान जी, युवा अध्यक्ष एडवोकेट पावेंद्र कटियार जी , एडवोकेट दिनेश कटियार जी, रामराज पटेल जी , मंडल अध्यक्ष संजेश कटियार जी, जिला महासचिव प्रदीप कटियार जी , वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश सचान जी, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पुष्पा उमराव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरू सचान जी, कोषाध्यक्ष माया कटियार जी, मीडिया प्रभारी रुचि कटियार जी, प्रवक्ता कामिनी सचान जी, उपाध्यक्ष मंजू सचान जी, अवधेश कुमारी जी, ममता सचान जी, सुनीता कटियार जी, मंजू कटियार , सुनीता कटियार, सुनीता सचान जी, रीना कटियार, रश्मी सचान, उमा वर्मा, सविता उत्तम जी नीरजा कटियार, निशा कटियार, सुधा कटियार आदि ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके आदर्शों पर चलने व संगठित रहने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में श्री अनूपसचान जी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद पर मनोनयन किए जाने पर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही उनके साथ उपस्थित उनकी माता जी, जीवन संगिनी रीना कटियार जी व उनकी सुपुत्री का सभी लोगों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा सुश्री प्रियंका सचान जी को फिल्म जगत में कामयाबी हासिल करने के लिए माला पहनाकर सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । 

   गीत सचान जी को पैरामेडिकल पदाधिकारी,शैलेंद सचान जी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष तथा निशा कटियार को शिक्षक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के पर सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

 इसके बाद पटेल चौक चौराहा बर्रा स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व कैण्डल जलाकर महापुरुष को याद कर नमन किया गया |

*रिपोर्ट-:दीपक कटियार-ब्यूरो चीफ Web Tv इंडिया कानपुर !

0/Post a Comment/Comments